अपने जन्मदिन पर राहुल गांधी की समर्थकों से अपील, परेशान युवा सड़कों पर कर रहें विरोध, आप न मनाएं जश्न

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रिट नहीं करने का फैसला लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को 52 साल के हो गए हैं।

इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में राहुल गांधी ने सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। हमें इस समय उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। राहुल ने कहा, ‘मैं देशभर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। उनके जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सुबह से हैशटैग राहुल गांधी बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। कोई उन्हें बॉस की संज्ञा दे रहा है तो कोई उन्हें अपनी प्रेरणा बता रहा है। एक यूजर ने उनके बचपन और जवानी की तस्वीर भी साझा की जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सोनिया की गोद में हैं।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ UP समेत देश के कई राज्यों में बवाल, बिहार में उग्र प्रदर्शन-पथराव व ट्रेन में लगाई आग

वहीं कांग्रेस के समर्थकों के अलावा पार्टी के नेताओं ने भी राहुल गांधी को शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला ने बधाई देते हुए लिखा कि जनता की बुलंद आवाज, निडरता का दूसरा नाम,सच्चाई के लिए बेखौफ लड़ने वाला, इंसानियत की मशाल लिए आगे बढ़ने वाला,हर हाल में निरंतर चलते रहने वाला। राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- #Agnipath: विरोध पर राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री को अपने मित्रों की आवाज के अलावा नहीं सुनाई देता कुछ, प्रियंका ने की स्कीम तुरंत वापस लेने की मांग