आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में बसपा ने शनिवार को अपने दस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अजमेर, भरतपुर, बूंदी समेत कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। बसपा के दस उम्मीदवारों में अजमेर, भरतपुर, कांमा, महुवा, टोडाभीम, सपोटरा, गंगापुर, नीमकाथाना, हिंडोन और बांदीकुई से चुनावी मैदान में उतारा है।
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने नौ अक्टूबर को ही तेलंगाना और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, उन्होंने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई थी। वहीं राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा, ”इसको लेकर केंद्रीय कोआर्डिनेटर राम जी गौतम से चर्चा की जा रही है।”
यह भी पढ़ें- BSP सांसद ने कहा, राहुल गांधी हमारी पार्टी के नेताओं पर डाल रहे डोरे, मायावती को लेकर भी कही ये बात
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची को लेकर राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने हाल ही में कहा, ”प्रदेश की कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा चुका है, जिसमें नगर सीट, करौली और नदबई समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा चुका है।”