आरयू वेब टीम। शुक्रवार सुबह राजस्थान से लेकर मणिपुर तक भूकंप के तेज झटके से धरती हिल गई। राजस्थान में भूकंप के बार-बार झटके महसूस किए गए, वहीं मणिपुर में भी भूकंप से धरती डोली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार भूकंप आया। इस दौरान झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.4 रही।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप तड़के 4:10 बजे आया। भूकंप का पहला झटका 4:10 मिनट पर, दूसरा 4:23 पर और तीसरा 4:25. पर आया। जयपुर में रिक्टर स्केल पर इन भूकंपों की तीव्रता 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई। जयपुर में सबसे आखिरी भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी सूचना दी। इस भूकंप की गहराई दस किलोमीटर थी। वहीं राजस्थान के साथ मणिपुर में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। मणिपुर के उखरुल में भोर में 05:01 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में फिर आया भूकंप, 24 घंटों में छठी बार हिली धरती
भूकंप के आने से डरे हुए लोग अपने परिवार के साथ अपने घरों से बाहर भागे। देखते ही देखते रोड और कॉलोनियों में लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं, ऊंची बिल्डिंग्स में रह रहे लोग भी अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। पुलिस कंट्रोल रूम ने कहा कि किसी जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। एक घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप को लेकर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहस कि, ‘आज सुबह जयपुर और प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी तक जान-माल की हानि का कोई भी अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकारियों को विस्तृत अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं. हमारी नजर स्थिति पर बनी हुई है। सभी की कुशलता की कामना व प्रार्थना करता हूं।