आरयू वेब टीम। राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद जिप्सी में आग लगने से तीन जवान की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य जवान घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल जवानों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बीती देर रात हुई। छतरगढ़ रोड पर सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गयी, जिस वजह से जिप्सी में आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच जवान घायल हुए है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया, हालांकि बाद में उन्हें सूरतगढ़ के ही मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- नौसेना में शामिल हुई INS करंज पनडुब्बी, बिना आवाज के दुश्मन को कर सकती है तबाह
घटना की सूचना मिलने पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की वजहों की जांच में जुट गई। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मृतक सेना के जवान बठिंडा की 47 एडी यूनिट के हैं और सभी युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे।