रजत शर्मा ने DDCA के पद से दिया इस्तीफा, संस्था में चल रही खींचतान को बताया कारण

रजत शर्मा
रजत शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने शनिवार को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा के बाद बयान देते हुए रजत शर्मा नें कहा कि ‘डीडीसीए में सच्चाई, ईमानदारी और पारदर्शिता के मेरे सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, इसलिए मैं अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।’

रजत शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘प्रिय सदस्यों, डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने सच्चाई और ईमानदारी के साथ एसोसिएशन के सर्वोत्तम हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का हर संभव प्रयत्न किया है। एकमात्र एजेंडा एसोसिएशन का कल्याण और प्रत्येक पहलू में पारदर्शिता लाने का था।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, अपने इस प्रयास में कई तरह की बाधाओं, विरोध और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, बस मुझे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकना था, लेकिन किसी तरह मैं केवल एक एजेंडे के साथ आगे बढ़ता रहा कि हर समय क्रिकेट के हित और कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए सदस्यों से किए गए सभी वादे अवश्य पूरे हों।’

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने संभाला BCCI के 39 वें अध्यक्ष का पदभार

रजत शर्मा ने कहा कि, क्रिकेट प्रशासन हर समय खींचतान और दबाव से भरा होता है और मुझे लगता है कि निहित स्वार्थ हमेशा क्रिकेट के हित के खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि डीडीसीए में सच्चाई, ईमानदारी और पारदर्शिता के मेरे सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, जिससे मैं किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं। यही कारण है कि मैं डीडीसीए के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।’

यह भी पढ़ें- #WorldCup2019: साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हराकर टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज, रोहित शर्मा ने लगाया नाबाद शतक