आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआइ की साधारण सभा (एजीएम) में बोर्ड के 39वें अध्यक्ष के रूप में अपना पद भार संभाला लिया है।
इसी के साथ बीसीसीआइ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) का 33 महीने से चला आ रहा शासन खत्म हो गया। बीसीसीआइ की इस बैठक के लिए सौरव गांगुली, जय शाह और विनोद राय समेत सभी प्रमुख सदस्य बीसीसीआइ मुख्यालय आज पहुंचे थे। बीसीसीआइ अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है, जबकि जय शाह सचिव होंगे। उत्तराखंड के महिम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे।
यह भी पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग में फसे श्रीसंत को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध
वहीं बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव। पद भार संभालने के साथ ही सौरव गांगुली का कार्यकाल नौ महीने का ही होगा। यदि संविधान में बदलाव नहीं हुआ तो उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा, क्योंकि छह साल के कार्यकाल के बाद तीन साल का “कूलिंग ऑफ” अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- तीन मासूम बेटियों के साथ दुकानदार ने जहर खाकर दी जान, IPL के चलते दिवालिया होने पर उठाया खौफनाक कदम
बताते चलें कि साल 2013 में आइपीएल मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के संगीन आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट को बीसीसीआइ के कामकाज में दखल देना पड़ा। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने समेत कई सुधारों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी 2015 को जस्टिस आरएम लोढ़ा के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया। समिति ने उसी साल 14 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी।