स्‍पॉट फिक्सिंग में फसे श्रीसंत को बड़ी राहत‍, हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

बीसीसीआई
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। केरल हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए क्रिकेटर श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। श्रीसंत पर ये प्रतिबंध स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लगाया था।

यह भी पढ़ें- पूरे फॉम में दिखे माही, झारखंड को दिलाई जीत

श्रीसंत ने अपनी याचिका में यह मांग की थी कि बीसीसीआई द्वारा लगाये गये बैन को हटाया जाए। उनका तर्क है कि जो बैन उनपर लगाया गया था उसकी जांच निष्पक्ष ढंग से नहीं हुई थी। वहीं 2015 में दिल्ली सेशन कोर्ट ने उन्हें आरोप मुक्त भी कर दिया था, इसके बाद भी बीसीसीआई ने उनपर से आजीवन बैन नहीं हटाया। श्रीसंत की इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़ें- पाक को हरा भारतीय महिला क्रिकेटरों ने जीत लिया एशिया कप T-20

मालूम हो कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले का दोषी पाए जाने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा था। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा कर तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की अपील को अप्रैल में खारिज कर दिया था ।

बीसीसीआई की ओर से यह कहा गया कि श्रीसंत पर चल रहा मामला दिल्ली हाईकोर्ट में अभी भी लंबित है। बीसीसीआई के आजीवन प्रतिबंध के कारण श्रीसंत का क्रिकेट कैरियर अधर में लटक गया और वे घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल पा रहे थे।

यह भी पढ़ें- भारत को 180 रनों से शिकस्‍त देकर पाक ने पहली बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी