आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षाबलों से स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता और इसके महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वच्छता व नवाचार आवश्यक है। उन्होंने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों व अध्यासितों से स्वच्छता वं नवाचार की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है और किसी भी कार्य को एक दूसरे पर डालने के बजाए उसे पूर्णता के साथ सम्पादित करना चाहिए।
वहीं राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को सुनने व आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। साथ ही राजभवन में मुख्य सुरक्षा अधिकारी को अजय केंद्र को सम्मानित किया। त्रिपाठी पूर्व में भी राष्ट्रपति पदक, सराहनीय सेवा पदकव वं संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से सम्मानित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- लाल किले पर ध्वजारोहण कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे, विपक्ष पर भी बोला हमला
राज्यपाल ने अति उत्कृष्ट, उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित राजभवन के आठ सुरक्षा कर्मियों को भी बैच लगाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में उप निरीक्षक विनय कुमार राय, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार सिंह, बनारसी लाल, राणा प्रताप सिंह, करतार सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, मुख्य आरक्षी अमित कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक और उप निरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी व मुख्य आरक्षी प्रद्युम्न कुमार सिंह शामिल हैं।