MP: क्रॉसिंग पर बैरियर तोड़ राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, पटरी से उतरे दो‍ डिब्‍बे, ड्राइवर की मौत

राजधानी एक्सप्रेस
एक्‍सीडेंट के बाद मौके पर जमा लोग। फोटो साभार (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। गोधरा और रतलाम के बीच बने मानव रहित क्रॉसिंग पर एक ट्रक बैरियर तोड़ कर त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस जा टकराया। जिससे ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेन में बैठे यात्रियों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि थांदला रेलवे स्टेशन के पास सुबह 6.40 बजे जब त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस मानवरहित फाटक संख्या 61 को पार कर रही थी। उसी समय बेकाबू ट्रक बूम को तोड़कर ट्रेन से जा टकराया। इसके कारण राजधानी एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हांलाकि सभी या‍त्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिर ट्रेन हादसा, दिल्‍ली में बेपटरी हुई जम्‍मू-राजधानी एक्‍सप्रेस की बोगी

घटना के बाद आनन-फानन में क्रॉसिंग को बंद करने के साथ ही प्रभावित कोचों के सभी यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित कर दिया गया और उसके बाद पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को छोड़कर ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें- अब मुंबई में दूरंतो एक्‍सप्रेस के इंजन समेत नौं डिब्‍बे हुए बेपटरी

वहीं घटना के संबंध में रेल मंत्रालय के मीडिया और कॉरपोरेट संचार निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने मीडिया को बताया कि यह घटना गुरुवार को सुबह लगभग 6.44 बजे उस समय हुई, जब एक ट्रक क्रॉसिंग गेट को तोड़ते हुए हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के बी7 और बी8 डिब्बों से जा टकराया। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- फिर हुआ ट्रेन हादसा, सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस के सात डिब्‍बे ट्रैक से उतरे, स्पीड कम होने से बची जानें