आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब सालभर से अपने कार्यालय की बिल्डिंग व अफसरों के कमरे से लेकर लखनऊ के चुनिंदा क्षेत्रों में विकास मोड को चौंकाने वाली स्पीड में दौड़ाने वाला लखनऊ विकास प्राधिकरण अब सूबे की राजधानी संवारने के नाम पर दो सौ करोड़ रुपये और खर्च करेगा। अवस्थापना निधि की बैठक में कमिश्नर रोशन जैकब की मंजूरी के बाद एलडीए 90 करोड़ से ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे चरण का निर्माण कराने के साथ ही झील, चौराहे, हेरिटेज जोन व पार्कों, शहीद पथ और गोमती रिवर फ्रंट की हरियाली के लिए सौ करोड़ से ज्यादा के काम कराएगा।
इस बारे में बुधवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत पिपराघाट से शहीद पथ के बीच बंधे के निर्माण के लिए 50 करोड़ की स्वीकृत की गयी है। इसी तरह इकाना स्टेडियम की तरफ नये बंधे के लिए 15 करोड़ मंजूर किये गये हैं। पिपराघाट रेलवे क्रासिंग के पास आरओबी व वीआइपी स्पर के निर्माण के लिए दस करोड़ दिये गये हैं। इसके अलावा ग्रीन कॉरिडोर निर्माण में बाधा बन रही बिजली की लाइनों को भूमिगत करने, यूटिलिटी शिफ्टिंग, स्टोन पिचिंग, डिमार्केशन, रोटरी व साइनेज आदि के कामों में करीब 15 करोड़ खर्च हो जाएंगे। इसके साथ ही करीब 10 करोड़ की लागत से शहीद पथ पर हरियाली, सौंदर्यीकरण व उनकी सिंचाई के काम होंगे।
हेरिटेज जोन संवारने में लगेंगे दस करोड़ और
एलडीए वीसी ने यह भी बताया कि बताया कि हेरिटेज जोन में विकास व सौंदर्यीकरण के कामों में करीब दस करोड़ अवस्थापना के खर्च किये जाएंगे। इन पैसों से हुसैनाबाद स्थित नींबू पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना, रूमी गेट से छोटा इमामबाड़ा के गेट तक फसाड सौंदर्यीकरण, म्यूजियम ब्लॉक में विद्युतिकरण व डीजी सेट की स्थापना, फूड कोर्ट के पास पार्किंग, कनेक्टिंग रोड आदि का काम कराया जाएगा।
झीलों पर खर्च होंगे आठ करोड़
इसी तरह करीब चार करोड़ से हजरतगंज चौराहे व स्ट्रीट पर प्लेसमेकिंग के काम होंगे। इसके अलावा लगभग आठ करोड़ की लागत से मोतीझील, जमुना झील व एल्डिको झील के संरक्षण का काम किया जाएगा। साथ ही सीजीसिटी स्थित वेटलैंड में निर्माणाधीन कॉफर डैम का काम भी पूरा किया जाएगा।
गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा ट्रॉपिकल पार्क
इसी क्रम में उपाध्यक्ष ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर हरियाली, सौंदर्यीकरण व बिजली के कामों के बीच लक्ष्मण मेला मैदान के पास प्राधिकरण नेचुरल/ट्रॉपिकल पार्क बनाएगा। इसी तरह कानपुर रोड स्थित ईको गार्डेन में पीपीपी मोड पर इंटरटेन्मेंट पार्क विकसित होगा। ये पार्क शहर वासियों के लिए पर्यटन का केंद्र बनेंगे।
इसके अलावा शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास लोगों की सुविधा व सुरक्षा के लिए फुटओवर ब्रिज निर्मित किया जाएगा। इन कामों के लिए भी अवस्थापना निधि से बजट मंजूर किया गया है।
पांच करोड़ में मिलेगी रिफा-ए-आम को पुरानी सूरत
उपाध्यक्ष ने बताया कि वजीरगंज स्थित रिफा-ए-आम क्लब अपने मूल स्वरूप में लौटेगा। इसके लिए लगभग पांच करोड़ की लागत से क्लब में सौंदर्यीकरण व संरक्षण का काम प्राधिकरण कराएगा। वहीं, कैसरबाग स्थित अमीरूद्दौला लाइब्रेरी में म्यूजियम स्थापित किया जाएगा, जिसमें दो करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे।
इसके अलावा शहर के 50 और पार्कों में ओपन जिम की स्थापना, मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, प्रमुख चौराहों के किनारे स्कल्पचर्स की स्थापना व विभिन्न योजनाओं में सीवर, नालों व सड़क निर्माण के कार्य कराये जाएंगे।