आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुझे विश्वास है कि आने वाले सालों में लखनऊ बदल जाएगा। फरवरी/मार्च महीने में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। डीआरडीओ लैब का काम भी पूरा हो गया है। शहीद पथ पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा शहर में 11 नए फ्लाईओवर बनाने और अवध चौराहे पर अंडर पास बनाने का प्रस्ताव है।
ये बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के लिए लखनऊ दौरे पर पहुंच कर कही। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने जिन परियोजनाओं की समीक्षा की है, उनसे मैं संतुष्ट हूं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने विरोधियों पर भी हमला बोला।
रक्षामंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर विवादित बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह धर्म पूरे विश्व को एक परिवार मानने का संदेश देता है। सनातन धर्म पर अलग-अलग दलों के नेताओं के विवादित बयान आने के बाद रक्षामंत्री अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में यह बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- नातिन गडकरी व राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया 164 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, ये बातें भी कही
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर हो रहा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म है। यह धर्म जाति, पंथ और मजहब से ऊपर उठकर संपूर्ण विश्व को अपना परिवार कहने वाला धर्म है। इसका न कोई आदि है न कोई अंत है। इस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है।
रक्षा मंत्री ने बताया कि हमारी माताएं और बहनें जब आटा गूंथती हैं और यदि कोई चींटी पास से गुजरती है तो वे उसे आटे का एक छोटा सा हिस्सा खाने के लिए देती हैं। सनातन धर्म शाश्वत है। दुनिया की कोई भी ताकत इसे नष्ट नहीं कर सकती।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान वो अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ विकास कार्यों व परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लांच रिले कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।