आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को रमापति शास्त्री को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की पद दिलाई है। राजभवन में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटेम स्पीकर के साथ ही विधानसभा के अन्य सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राजभवन में वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री को नवगठित विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नई विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने के लिए नामित विधानसभा सदस्य सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा एवं माता प्रसाद पांडेय को भी शपथ ग्रहण कराई।
यह भी पढ़ें- BJP के रमापति शास्त्री बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को दिलाएंगे शपथ
गौरतलब है कि रमापति शास्त्री को 23 मार्च को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था। जिसके बाद रमापति नवनिर्वाचित विधायकों को 28-29 मार्च को शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य सहयोगी अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि रमापति शास्त्री को गोंडा जिले की मनकापुर सीट से विधायक रमापति शास्त्री 1974 में पहली बार छठी विधानसभा के लिए विधायक निर्वाचित हुए थे। शास्त्री सातवीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं और 17वीं विधानसभा में विधायक रहे।