BJP के रमापति शास्त्री बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को दिलाएंगे शपथ

रमापति शास्त्री

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। उनके साथ सहयोग के लिए तय पैनल में पांच और वरिष्ठ विधायक शामिल किए गए हैं। इन सबकी नियुक्ति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की है। राज्यपाल 26 मार्च को सुबह 11 बजे राजभवन में इन सभी छह विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि विधानसभा द्वारा नए अध्यक्ष के चुने जाने तक रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करेंगे। राजभवन में शपथ लेने के बाद प्रोटेम स्पीकर व अन्य पांच वरिष्ठ विधायक विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसकी तारीख बाद में तय होगी।

अन्य पांच वरिष्ठ विधायकों में सुरेश खन्ना व जय प्रताप सिंह भी कैबिनेट मंत्री हैं। इस पैनल में सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय भी शामिल हैं। इसके अलावा फतेहबहादुर व रामपाल वर्मा पैनल में हैं।

यह भी पढ़ें- MLC चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट

बता दें कि प्रोटेम स्पीकर के लिए 17 नाम भेजे गए थे। इनमें से मनकापुर विधानसभा से विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वह नवनियुक्त विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे। गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सपा के रमेश गौतम को 42,396 हजार मतों से हराया था। रमापति शास्त्री योगी सरकार-एक में समाज कल्याण मंत्री थे।

यह भी पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार गोरखपुर की सभी नौ सीटों पर जीती भाजपा: CM योगी