MLC चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट

मिजोरम चुनाव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद अब भाजपा ने विधान परिषद के चुनाव की तैयारी शूरू कर दी है। इकी क्रम उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 30 एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी लिस्ट में अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा भाजपा ने रायबरेली से स्थानीय प्राधिकारी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा चुनाव में अरुण कांत को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। ऐसे में फूलपुर पवई से विधायक रहे अरुण कांत यादव को एमएलसी प्रत्याशी कर उनकी नाराजगी कम करने की कोशिश की है। यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू से होगा।

यह भी पढ़ें- PM मोदी की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे यूपी के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

भाजपा ने इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी गाजीपुर से चंचल सिंह, प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी और आगरा के फिरोजाबाद से विजय शिवहरे को एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी की MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे मिला कहां से टिकट