आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सामुदायिक रेडियो जनसामान्य तक अपनी बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है, क्योंकि यह क्षेत्र विशेष की अपनी भाषा एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रेरित करने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच भी उपलब्ध कराता है। साथ ही दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकार की आवाज तो पहुंच जाती थी, लेकिन ग्रामीण समुदाय को अपनी बात रखने का उचित मंच नहीं मिलता था। कम्युनिटी रेडियो के आ जाने से अब उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। साथ ही समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की परिकल्पना साकार होगी।
उक्त बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन से ऑनलाइन हरदोई जनपद के प्रथम सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो जागो’ का लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। राज्यपाल ने आगे कहा कि इसके माध्यम से चल रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सामुदायिक रेडियो के माध्यम से समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने तथा उन्हें शिक्षित बनाने की परिकल्पना साकार होगी।
राज्यपाल ने ‘रेडियो जागो’ के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से जुड़े हुए कार्यक्रमों को विभिन्न विधाओं के माध्यम से प्रसारित करें। साथ ही इनमें बच्चों की भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें क्योंकि आज देश की संस्कृति, संस्कारों और परम्पराओं को आपस में जोड़कर लोगों को संस्कारवान बनाने की बहुत बड़ी आवश्यकता है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामुदायिक रेडियो समुदाय के हर वर्ग बच्चों, महिलाओं, किसानों, व्यवसायियों, किशोरों तथा वृद्ध लोगों से कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ाव रखेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद के लिए बीजेपी की ओर से छह नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा, ये नेता बनेंगे MLC
सामुदायिक रेडियो स्टेशन एवं शिव शंकर डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने बताया कि शिव शंकर डेवलपमेंट सोसायटी पर्यावरण जागरूकता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के विभिन्न आयामों के माध्यम से जन- जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती वर्मा, सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला बहन, राज्य निवेश विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम मोहन मिश्र, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।