आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए छात्राओं को बड़ी नसीहत दी। राज्यपाल ने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर के बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी लिव इन रिलेशनशिप का चलन है। मत करिए, अच्छे फैसले करिए। मैंने 50-50 टुकड़े कर बीम में भरने वालों को देखा है। पिछले दस दिन में ऐसी घटनाओं के बारे में सूचना मिली है, जिन्हें सुनकर बेहद दुःख होता है। यह ऐसा समाज है जो आम खाता है और गुठलियां फेंक देता है, ऐसे में बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है।
वहीं राज्यपाल ने कहा कि ‘एक हाई कोर्ट के जज ने मुझसे चिंता व्यक्त की। मेरे सामने पास्को एक्ट के बारे में बताया, जो लोग गलत काम करते हैं, वह भाग जाते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मैडम एक दो लोग हैं, हमें न्याय भी देना है। समय नहीं है तो हम क्या करें, आप मदद कीजिए। मैंने कहा कि जरुर मदद करेंगे, बोलिए क्या करना है। इस पर जज ने कहा कि एक काम आप ऐड कर दीजिए कि पाक्सो एक्ट में जो बच्ची है, जहां भी रहती हैं उनके लिए क्या करना चाहिए।
बेटियों ने दिखाई हिम्मत
साथ ही कहा कि ‘मैंने सभी यूनिवर्सिटी से जानना चाहा कि इस पर क्या किया जा सकता है, इन बच्चियों तक कैसे पहुंचे। फिर मैं 40 बेटियों को बंद कमरे में बिठाया। इनमें से चार की बातें सुनी। एक ने कहा कि पिताजी मुझे प्रताड़ित करते थे। दूसरे ने मामा, तीसरी ने काका और चौथी ने कहा पड़ोसी प्रताड़ित करते थे। बेटियों ने हिम्मत दिखाई वह पुलिस स्टेशन गई एफआइआर दर्ज की। दोषी लोगों की धर पकड़ हुई और अब वह जेल में है। इसके बाद बाकी बच्चों की बात सुनने की मेरी हिम्मत नहीं हुई।
मैंने ऐसी 80 लड़कियों से मुलाकात की
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ‘बच्चियों से मिलने के बाद मैंने ऐसी 80 लड़कियों से मुलाकात की, जिन्हें उनके पति ने छोड़ दिया है। किसी के पास एक साल का तो किसी के पास दो महीने का बच्चा है। पहले लिव इन में रही और फिर साथी ने छोड़ दिया, इसलिए मैं कहती हूं की बच्चियों को सावधान रहने की जरूरत है। यह लिव इन समाज ऐसा है कि बस शोषण करता है और फिर छोड़ देता है। आम को चूस लेते हैं और गुठली फेंक देते हैं। साथ ही कहा कि दो हॉस्टल के बीच में जो खाली जगह है, उसमें शराब की बोतल दिखाई देती है, ड्रग्स दिखाई देता है यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है।
यह भी पढ़ें-राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा, टेक्नोक्रेट था कुंभकर्ण, छह महीने सोता नहीं बनाता था गुप्त यंत्र, रावण ने फैलाया झूठ
इन्हें मिला गोल्ड मेडल
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज 47 में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पर कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने 101 छात्रों को 103 गोल्ड मेडल दिए, इस बार स्नाकोत्तर में तीन ट्रांसजेंडर को भी उपाधि दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम्स नई दिल्ली की प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि मौजूद रही। समारोह में 101 विद्यार्थियों जिनमें 27 एवं 74 छात्रा को कुल 103 स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, जिसमें स्नातक के 30 छात्र एवं 23 छात्राएं एवं स्नातकोत्तर के 71 जिनमें 20 छात्र एवं 51 छात्राए शामिल हैं। साथ ही दो उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को भी मेडल दिया गया।