आरयू वेब टीम। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं। इसके साथ ही उनके उच्च सदन पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है। पांच बार लोकसभा सांसद रह चुकीं सोनिया गांधी के राजनीतिक जीवन का यह पहला मौका है, जब वो राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंचेंगी।
कांग्रेस नेता के नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सांसद राहुल गांधी, एआइसीसी महासचिव प्रियंका गांधी, अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
सोनिया गांधी के नामांकन पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “ये फैसला हमें ताकत देगा। मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी नेतृत्व में हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम कांग्रेस को जिताएंगे। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें।”
यह भी पढ़ें- विपक्ष के 141 सांसदों के निलंबन पर भड़की सोनिया गांधी ने कहा, मोदी सरकार घोंट रही लोकतंत्र का गला
दरअसल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें सोनियां गांधी के अलावा पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है, जबकि बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल हैं।