आरयू वेब टीम। शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था। झुनझुनवाला को दो-तीन सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह छह बजकर 45 मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है। झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निश्था व दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं।
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है। शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे। उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और सात अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण का PGI में निधन, दो दिन पहले हुए थे कोरोना से ठीक
स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। अकासा की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अकासा एयर की पहली उड़ान के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे। उन्होंने अकासा की पहली कॉमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे। अकासा एयर ने 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत की है।
झुनझुनवाला और उनकी पत्नी का 45.97 फीसदी शेयर
अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है। दोनों को मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।