आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा से पारित होकर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 गुरुवार को राज्यसभा में पेश हुआ। इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, इसी दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने इस बिल को विवादास्पद बताया। साथ ही कहा कि सत्ता वाले बहुत कुछ बना-बिगाड़ सकते हैं, उदार बने रहिए। सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए और बहुत बड़ी आबादी है देश में मुसलमान की।
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि यूपी में लोग नमाज नहीं पढ़ सकते, घर की छत पर नमाज नहीं पढ़ सकते। उन्होंने कहा कि संभल में ईद के दिन जब लोग नमाज पढ़ रहे थे, तब बाहर अधिकारी हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूम रहे थे जब ये स्थिति हो जाए तो आप अच्छे मन से बिल लाएंगे तो भी भरोसा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद JPC ने वक्फ बिल में किए 14 संशोधन
राज्यसभा में वक्फ संशोधित बिल पर बोलते हुए सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सभी लोग मिल कर काम करेंगे तभी देश की तरक्की हो सकती है। सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए और मुसलमानों को यह नहीं लगे कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। सरकार की बात पर भरोसा करना कठिन है, क्योंकि उसने अतीत में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया।