आरयू वेब टीम। देश में मंदी को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा फिल्म कलेक्शन का डेटा पेश कर दिए गए बयान पर रविशंकर चौतरफा घिर गए हैं। कानून मंत्री के इस बयान पर रविवार को प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की नौकरियां जा रही है, मंत्री जी को फिल्मी दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से रविशंकर के बयान वाला वीडियो पोस्ट कर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ”ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये। हकीकत से मुंह मत चुराइये।”
यह भी पढ़ें- छंटनी को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, भाजपा सरकार मौन, आखिर देश की मंदी का जिम्मेदार कौन
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा, “दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के दिन तीन हिंदी फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई है, यदि अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती तो केवल तीन फिल्में एक दिन में 120 करोड़ रुपये का कारोबार कैसे करतीं?” प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ लोगों को बेरोजगारी की स्थिति के बारे में गुमराह कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के लिए ओला व ऊबर को वित्त मंत्री ने ठहराया जिम्मेदार, ये वजहें भी बताईं
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री ने बेरोजगारी पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट को भी “गलत” बताया। इसमें कहा गया था कि साल 2017 में बेरोजगारी की दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा रही।