आरयू वेब टीम। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। आरबीआइ गवर्नर के रूप में छह साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है।
उनके चयन को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित किया गया तथा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, दास की नियुक्ति “प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक” रहेगी।
यह भी पढ़ें- RBI के 26वें गवर्नर बनें संजय मल्होत्रा ने संभाला चार्ज, महंगाई नियंत्रण बनेगी चुनौती
शक्तिकांत नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय में एक ऐसे समय में हुई है, जब देश को आर्थिक सुधारों और रणनीतिक निर्णयों की आवश्यकता है। प्रधान सचिव-2 के पद पर शक्तिकांत दास का कार्य प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रमुख प्रशासनिक और नीति संबंधी मुद्दों पर काम करना होगा। इस भूमिका में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर देश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर रणनीतिक कार्य करेंगे।
कौन हैं शक्तिकांत दास?
1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के पूर्व आइएएस अधिकारी दास ने दिसंबर 2018 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था और छह साल के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।