आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व भाजपा विधायक जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी की हत्या के मामले में राजधानी पुलिस आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए है। आरोपित सूरज शुक्ला और विक्रम सिंह की निशानदेही पर आज हजरतगंज पुलिस ने जनेशवर मिश्र पार्क से सटे एक निर्माणाधीन रेस्टूरेंट से घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल बरामद करने का दावा किया है। तीन दिवसीय रिमांड के अंतिम दिन पुलिस ने बरामदगी के चलते राहत की सांस ली है।
इससे पहले दोनों आरोपित पुलिस को गांधी सेतु से पिस्टल को गोमती नदी में फेंकने की कहानी सुनाते रहे। रिमांड के पहले दिन पुलिस दोनों को लेकर गांधी सेतु पर भी पहुंची थी, जहां उनकी निशानदेही पर गोताखोरों द्वारा पुलिस ने गोमती में पिस्टल ढुंढवाया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- पूर्व भाजपा विधायक के बेटे के हत्यारोपितों को पुलिस ने कोर्ट से किया गिरफ्तार
दो दिन बाद पुलिस के पैंतरों के आगे टूटे आरोपितों ने पिस्टल को बंजारा रेस्टूरेंट में छिपाकर रखने की बात बतायी। जिसपर हजरतगंज इंस्पेक्टर आज दोपहर अपनी टीम के साथ विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को लेकर रेस्टूरेंट पहुंचे और .32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार वैभव को किस पिस्टल से गोली मारी गयी इसकी पुष्टि एफएसएल की जांच से भी कराई जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि एक पिस्टल विक्रम सिंह तो दूसरी सूरज शुक्ला के पास घटना के वक्त मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को कानपुर के घाटमपुर के हमीरपुर रोड स्थित प्रियंका ढाबा से घटना में इस्तेमाल सफारी कार बरामद की थी।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या से हड़कंप
सीओ हजरतगंज ने बताया कि वैभव की हत्या कर भागने के दौरान सूरज ने भी अपनी पास रखी पिस्टल से फायरिंग की थी। जिसके बाद सूरज विक्रम के साथ सफारी से अपने बंजारा रेस्टूरेंट पहुंचा। जहां दोनों अपनी-अपनी पिस्टल छिपाने के बाद भाग निकले। आज पिस्टल बरामद करने के साथ ही रिमांड अवधि समाप्त होनों पर दोनों को जेल भेज दिया गया।