‘रिटायरमेंट के बाद नहीं करूंगा कोई भी सरकारी पद स्वीकार’, CJI सुप्रीम कोर्ट बीआर गवई ने किया ऐलान

बीआर गवई
सीजेआइ बीआर गवई।

आरयू वेब टीम। देश की सबसे बड़ी अदालत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) बीआर गवई आज महाराष्ट्र के अमरावती जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे। दारापुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सीजेआइ ने खुलकर बताया कि वह रिटायर होने के बाद क्या करेंगे। प्रधान न्यायाधीश ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘‘मैंने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद मैं कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा।

साथ ही कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद मुझे अधिक समय मिलेगा, इसलिए मैं दारापुर, अमरावती और नागपुर में अधिक समय बिताने का प्रयास करूंगा।’’ सीजेआइ गवई इस वर्ष नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। इससे पहले दिन में, गांव में पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ ने प्रधान न्यायाधीश का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ नहीं कर रहे सरकारी बंगला खाली, कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लिखा लेटर

उन्होंने अपने पिता, केरल और बिहार के पूर्व राज्यपाल आर एस गवई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले जस्टिस गवई ने दारापुर के रास्ते पर बनने वाले एक भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी, जिसका नाम आर.एस. गवई के नाम पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- CJI की छात्रों को सलाह, छात्रवृत्ति पर विदेश जाकर पढ़ाई करें, न कि परिवार की आर्थिक स्थिति पर डालें दबाव