आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अलीगंज के त्रिवेणीनगर में स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र रितिक शर्मा पर चाकू से जानलेवा हमले करने के मामले में आज पुलिस स्कूल की कक्षा सात की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बेहद गंभीर मामला छिपाने के मामले में स्कूल के प्रिसिंपल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया 12 वर्षीय छात्रा की पहचान होने के बाद उसे आज गिरफ्तार करने के साथ ही बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बालिका सुधार गृह बाराबंकी भेज दिया गया है। वहीं इस मामले को छिपाए जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल रचित मानस के खिलाफ भदविं की धारा 201/202 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए स्कूल से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को फंसाने का आरोप लगाया है।
साक्ष्यों को पुख्ता कराए जाने के लिए कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
वहीं एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस को मौके से लड़की के बाल और घटना में इस्तेमाल सब्जी काटने वाला चाकू मिला है। मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गयी थी। इसके साथ ही रितिक के कपड़ों से मिले बाल को डीएनए टेस्ट के लिए एफएसएल भेजा गया है। जिससे कि साक्ष्य पूरी तरह से पुख्ता हो सके। इसके अलावा लड़की दो बार घर से भाग चुकी है। उसे मानसिक रूप से भी कुछ समस्या है।