क्षेत्रीय अवस्थापना के 38 करोड़ से LDA संवारेगा सड़क-पार्क व हेरिटेज जोन, बहुचर्चित रिवर फ्रंट पर फिर सुनाई देगा मधुर संगीत

गोमती रिवर फ्रंट म्‍यूजिक सिस्‍टम
अफसर-इंजीनियरों के साथ बैठक करते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ की चुनिंदा सड़कों, पार्कों व हेरिटेज जोन को संवारने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय अवस्‍थापना निधि के 38 करोड़ रुपए खर्च करेगा। साथ ही लंबे अरसे से बंद पड़े घोटाले व जांच के लिए बहुचर्चित गोमती रिवर फ्रंट के म्‍यूजिक सिस्‍टम को फिर से शुरू करने के नाम पर भी एलडीए के इंजीनियर ढाई करोड़ का टेंडर कराएंगें।

बताते चलें गोमती रिवर फ्रंट यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्‍ट था, हालांकि साल 2017 में सरकार बदलने के बाद खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम मंत्रियों ने इसमें बड़े पैमाने में घोटाला किए जाने की बात कही थीं। सीबीआइ के अफसर तक इसकी जांच कर चुके हैं, जिसमें कई बड़े अधिकारी से लेकर सिंचाई विभाग के इंजीनियरों की गर्दन भी फंसी है, हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट सामने आना बाकी है।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क व रिवर फ्रंट पर सूखे मिले पेड़-पौधे तो LDA वीसी ने अफसर-ठेकेदारों को लगायी फटकार, अब हर महीने होगा हॉर्टीकल्‍चर के कामों का सत्‍यापन

वहीं आज प्राधिकरण में हुई क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक के बाद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से होने वाले विकास व सौंदर्यीकरण के 47 कामों को मंजूरी दे दी है। इन कामों में मुख्यतः पांच करोड़ की लागत से शहर के नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था व नलकूपों के सुदृढ़ीकरण का कार्य है।

इसके अलावा साढ़े तीन करोड़ की लागत से हेरिटेज कॉरिडोर में रेजीडेंसी के बाहरी क्षेत्र में प्लेसमेकिंग का काम व तीन करोड़ से शहर के विभिन्न स्थानों पर कलात्मक वॉल पेन्टिंग होगी।

यह भी पढ़ें- रिवर फ्रंट घोटाला: ED ने यूपी सहित तीन राज्‍यों में की छापेमारी, इंजीनियर व ठेकेदारों के घर खंगाले

इसी क्रम में गोमती रिवर फ्रंट पर लोहिया सेतु से गांधी सेतु के बीच निष्क्रीय पड़े म्यूजिक सिस्टम को फिर से सही कराकर संचालित कराया जाएगा। जिसके लिए 2.50 करोड़ रूपये एलडीए खर्च करेगा। इसके अलावा रिवर फ्रंट पर प्राधिकरण एडवेंचर जोन भी बनाएगा।

लगेगा डेढ़ करोड़ का साइनेज बोर्ड

वहीं हेरिटेज कॉरिडोर में कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे, जिसमें करीब प्राधिकरण डेढ़ करोड़ खर्च करेगा। इसी तरह 1.50 करोड़ की ही लागत से कैसरबाग चौराहे की रोटरी के सौंदर्यीकरण का काम होगा।

यह भी पढ़ें- रिवर फ्रंट घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ समेत कई शहरों में हुई छापेमारी
अर्जुनगंज चौराहे पर लगेगी 42 लाख की प्रतिमा

वहीं एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय से ओरेन्जी सोसाइटी तक नव निर्मित रोड पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य 1.65 करोड़ रूपये की लागत से कराया जाएगा। वहीं 42 लाख रूपये की लागत से अर्जुनगंज चौराहा स्थित तिकोना पार्क में अर्जुन जी की ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

किला मोहम्मदी में बनेगा सामुदायिक केंद्र

कानपुर रोड योजना के ग्राम-किला मोहम्मदी में 1.25 करोड़ रूपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। वहीं आलमबाग में प्राधिकरण की सिण्डर्स डम्प योजना में स्थित दुकानों के सामने 1.20 करोड़ रूपये से सड़क व नाली एलडीए बनवाएगा।

मुलायम तिराहे से अटल तिराहे तक बनेगी सड़क

इसी क्रम में 1.66 करोड़ से सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में एलडीए सड़कों के सुदृढ़ीकरण व नाली निर्माण कराएगा। इसी तरह लगभग 2.35 करोड़ से जानकीपुरम विस्तार में मुलायम तिराहे से अटल तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृ़ढ़ीकरण व ऐशबाग योजना में व्यापार मंडल कार्यालय के पास सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

इसके अलावा गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क व रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा। आज बैठक के दौरान प्राइवेट कंपनियों द्वारा एडवेंचर जोन में विकसित की जाने वाली मनोरंजक गतिविधियों का प्रेजेन्टेशन भी दिया। एलडीए के अनुसार एडवेंचर जोन बच्चों के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगा।

यह भी पढ़ें- हैप्‍पीनेस नहीं, गौतम बुद्ध पार्क के नाम से फिर बिकने लगा प्रवेश टिकट, राजधानी अपडेट की खबर का हुआ असर

चीफ इंजीनियर अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एडवेंचर जोन में बैटरी संचालित गो-कार्ट, बुल राइड, वॉटर स्लाइड, टैम्‍्पोलीन पार्क, मेज टॉय ट्रेन, किड्स एरिया व कंटेनर कैफे विकसित किये जाएंगे। इसके लिए संबंधित संस्‍थाओं को विस्तृत डीपीआर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।