आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रोडवेज अधिकारियों की कार्यशैली से तंग एक बस चालक गुरुवार को लखनऊ के अवध डिपो कार्यशाला स्थित मोबाइल के टावर पर चढ़ गया और टावर से कूद जान देने की धमकी देने लगा। चालक के टावर पर चढ़े होने की खबर से हड़कंप मच गया। वहीं इसकी जानकारी पर रोडवेज के सीनियर अधिकारी भी उसे मनाने पहुंचे, लेकिन चालक ने उतरने से इनकार कर दिया। इस दौरान चालक ने रोडवेज अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए, हालांकि काफी समझाने के बाद चालक को उतारा जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज के अलीगढ़ रीजन में तैनात संविदा बस चालक राज गुरुवार अवध डिपो कार्यशाला में बस खड़ी करके यहीं पर स्थित मोबाइल के एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया। संविदा चालक राज का आरोप है कि बेवजह ही अधिकारी परेशान कर रहे हैं। चालक का आरोप है कि ड्यूटी के लिए बिल्कुल खटारा बसें देते हैं और उन्हें इनकम भरपूर चाहिए होती है। चलते-चलते बस खराब हो जाती है इसमें चालक की भला क्या गलती है? इतना ही नहीं डीजल चोरी का झूठ आरोप लगाते हुए वेतन काट लेते हैं। जरा सा वेतन मिलता है उसमें भी जब कट जाता है तो घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- यूपी की रोडवेज बसों में सफर करना हुआ और महंगा, प्रति किलोमीटर बढ़ गया इतना किराया
वहीं बेवजह रोडवेज के अधिकारी चालक परिचालकों को परेशान करते हैं। संविदा कर्मियों का नौकरी कर पाना भी मुश्किल हो गया हैं। टावर पर चढ़े संविदा चालक राज को मनाने के लिए लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर और सेवा प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी चालक के टावर पर चढ़े होने की जानकारी दी गई। सभी चालक को मनाने में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप लगा व्यापारी ने हुसैनगंज पानी टंकी पर चढ़कर दी कूदने की धमकी
चालक का कहना था कि जब तक उसे आश्वासन नहीं मिलेगा कि रोडवेज के अधिकारी उसे परेशान नहीं करेंगे तब तक नीचे नहीं उतरेगा और अगर यह आश्वासन नहीं मिला तो कूदकर जान दे देगा। जिसके बाद समझा बुझाकर चालक को नीचे उतारा गया।