आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। आज दोपहर रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा में चौकी के सामने शुक्रवार दोपहर में लखनऊ से आ रही रोडवेज बस और बहराइच से लखनऊ जा रही कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हुए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया।
जहां कार सवार लखनऊ के आशियाना निवासी अनुराग त्रिपाठी (30) पुत्र अशोक त्रिपाठी की मौत हो गई, जबकि इनमें दो घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों में आशियाना निवासी उस्मान, बहराइच के बौंडी निवासी ननके (24) पुत्र जग्गू, सरैया निवासी कैलाश (18) पुत्र मैकू, सुनील कुमार (28) पुत्र राम कुमार तेलियनपुरवा चिलवरिया, कैसरगंज के गाजीपुर निवासी अनिल कुमार (30) मुल्कराज शामिल हैं। सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल
पुलिस के मुताबिक ओवर टेक करने के चक्कर में कार पूरी तरह से बस में घुस गई। प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने मीडिया को बताया कि बस और कार को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही चालक और परिचालक हिरासत में है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।