आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
रोहित शर्मा के तूफानी शतक और हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते भारत ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है।
आज के मैच की खास बात ये भी रही कि भारत ने लगातार छठी टी-20 सीरीज जीतकर रेकॉर्ड बनाया है। जबकि इस मैच में उसकी शुरूआती गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी बेहद निराशजनक रही। हालांकि भारतीय टीम ने दोनों में ही वापसी करते हुए सीरीज जीत ली।
ब्रिस्टल के कंट्री क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंतिम टी-20 मैच में आज भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था। रोहित ने एक छोर संभाले रखा तथा 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर इंडिया की झोली में सीरीज डाल दी।
यह भी पढ़ें- T-20 में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर नेहरा को दिया विदाई का तोहफा
इस दौरान हिट मैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित ने 11 चौके के अलावा पांच छक्के भी लगाए। रोहित ने कैप्टन विराट कोहली (29 गेंदों पर 43 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 89 रनों की मजबूत साझेदारी की।
दूसरी ओर पंड्या ने भी आज इस बड़े मैच में 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके चलते भारत ने मात्र 18.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 201 रन बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।
पंड्या और रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में 43 रन तो केएल राहुल ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए। शिखर धवन (05) एक बार फिर फेल साबित हुए। इस मैच में धोनी ने विकेट के पीछे कुल पांच कैच पकड़े।
वहीं गेदबाजी के दौरान भारतीय बॉलरों ने शुरूआत में रन लुटाने के साथ ही बाद के दस ओवरों में अच्छी वापसी की। पंड्या ने 38 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिसके चलते इंग्लैंड पहले दस ओवरों में 112 रन बनाने के बावजूद आखिर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना पाया।
यह भी पढ़ें- पाक को हरा भारतीय महिला क्रिकेटरों ने जीत लिया एशिया कप T-20
इंग्लैंड की ओर से जैसन रॉय ने 31 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने जोस बटलर (21 गेंदों पर 34) के साथ खेलते हुए पहले विकेट के लिए मात्र 7.5 ओवरों में ही इंग्लैंड का स्कोर 94 रन पर पहुंचा दिया। इनके अलावा एलेक्स हेल्स (24 गेंदों पर 30) और जॉनी बेयरस्टॉ (14 गेंदों पर 25) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
दूसरी तरफ अपने पहले ओवर में ही 22 रन लुटाने वाले पंड्या भारत के सबसे सफल गेंदबाज आज साबित हुए। जबकि सिद्धार्थ कौल ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल चटकाए। उमेश यादव ने चार ओवर में 48 रन देकर एक, वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे दीपक चाहर भी कोई खास कमाल नहीं कर सके और 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें- MS धोनी ने छोड़ी T-20 और वनडे की कप्तानी
WINNERS! 😎#ENGvIND pic.twitter.com/W0HdELUpzw
— BCCI (@BCCI) July 8, 2018
💯👏👏
HITMANNNNN!
A fine century for @ImRo45 as he now becomes the second player to score 3 T20I tons.#ENGvIND pic.twitter.com/AdPLQfWMn7
— BCCI (@BCCI) July 8, 2018