आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शुक्रवार को राजकीय महिला शरणालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने शिक्षा की गुणवत्ता चेक करने के साथ ही पढ़ाई कर रही छात्राओं को दुलारते हुए मोटिवेट भी किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पठन-पाठन की सामग्री की संख्या में बढ़ोतरी कर शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वहीं महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय संस्थाओ में आवासित संवासियों/सवासिनियों द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद का भी मंडलायुक्त ने अवलोकन किया गया। साथ ही कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से बालिकाओं व छात्राओं के स्वास्थ्य की रूटीन चेकअप प्राथमिकता पर कराते रहे। इसके अलावा मूलभूत औषधियां की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।
इस दौरान रोशन जैकब ने अधिकारियों से यह भी कहा कि गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक भोजन बालिकाओं को उपलब्ध कराये। डाइट में प्राथमिक रूप से दूध, फल व दलिया अवश्य दे।
यह भी पढ़ें- अकबर नगर के विस्थापितों का दर्द जानने बसंत कुंज पहुंचीं कमिश्नर रोशन जैकब, कहा, आपको मूलभूत सुविधाएं देना जिम्मेदारी है हमारी
वहीं बालिकाओं को मोटिवेट करते हुए कमिश्नर ने कहा समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर भरपूर जोर दें। शिक्षा ही व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्त्व को विकसित करने वाली प्रक्रिया है। यही प्रक्रिया उसे समाज में एक वयस्क की भूमिका निभाने के लिये समाजीकृत करती है तथा समाज के सदस्य एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए व्यक्ति को आवश्यक ज्ञान तथा कौशल उपलब्ध कराती है।