आरयू वेब टीम। देश के कई इलाकों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गयी है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई है। यही वजह है कि ठंड और कोहरे का प्रभाव लोगों को रोजमर्रा के जीवन के साथ ही यातायात पर भी पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 252 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार कैंसिल होने वाली ट्रेनों में दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली भी कई गाड़ियां शामिल हैं। नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम से मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम, रेलवे ट्रेक के मरम्मतीकरण और अन्य कारणों के चलते भारतीय रेलवे ने आज 19 दिसंबर को 252 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें से 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है, जबकि 22 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।
साथ ही 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए आपने ट्रेन की टिकट बुक करा रखी है तो फिर संभल जाइए। ऐसा न हो कि आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर न पहुंचे और आपको थक हार कर वापस लौटना पड़े।
यह भी पढ़ें- दिसंबर में लखनऊ से गोवा की सैर कराएगा IRCTC, इतने रुपये का है पैकेज
इसके लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं। कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से भी ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।