आरयू वेब टीम। रूस के एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति हथियारों के साथ स्कूल में घुस गया। उसने गार्ड को गेट पर ही गोली मार दी और बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग की वारदात में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। हमलावर, गार्ड और स्कूल के बच्चों समेत शुरुआती जानकारी में 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस जघन्य हत्याकांड में 20 से अधिक लोग, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं, घायल हुए हैं।
रुसी समाचार एजेंसी तास ने इस हमले की जानकारी देते हुए मृतकों की शुरुआती संख्या सात बताई है। तास की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में घायल कई बच्चों की हालत गंभीर है। ये हमला सेंट्रल रूस के इजेव्स्क शहर में हुआ है। रूसी मीडिया ने बताया कि स्कूल नंबर 88 में हमले के वक्त करीब एक हजार बच्चे और 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी, जब हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार दी।
यह भी पढ़ें- रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग, आठ की मौत, छह घायल
इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि अभी हमले की वजहों का पता नहीं लग पाया है। हमलावर के पास दो पिस्टल थे। तास न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिस इजेव्स्क शहर के स्कूल में हमला हुआ है, उस शहर में साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। रूस के गृह मंत्रालय ने भी हमले की पुष्टि की है।