यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र की गोलीबारी में गई जान, भारतीय दूतावास से था नाराज

भारतीय छात्र
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान वहां कई दिनों से फंसे एक भारतीय स्‍टूडेंट को जान गंवानी पड़ी है। बमबारी में छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम नवीन शेखरगौड़ा बताया गया है। जानकारी के अनुसार, यह स्‍टूडेंट कर्नाटक राज्‍य से है और यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में इसकी मौत हुई। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। छात्र भारतीय दूतावास से भी नाराज था और मुसीबत में सहायता नहीं मिलने से परिजनों से इसकी शिकायत भी की थी

जानकारी के मुताबिक नवीन शेखरगौड़ा अपने शेल्टर से निकलकर पास के एक स्टोर पर सामान लेने और करेंसी एक्सचेंज के लिए गए थे। इसी दौरान गोलीबारी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। वह खारकीव मेडिकल कॉलेज में चौथे साल की पढ़ाई कर रहा था। शेखर के परिवार ने मीडिया को बताया कि उसने पहले शिकायत भी की थी कि भारतीय दूतावास का कोई व्यक्ति उस तक नहीं पहुंचा। वह खारकीव मेडिकल कॉलेज में चौथे साल की पढ़ाई कर रहा था।

नवीन के पिता उज्जनगौड़ा ने कहा है कि उसके साथ कई और छात्र खारकीव में एक बंकर में फंसे हैं। वह सुबह ही करेंसी एक्सचेंज कराने और खाना लेने बाहर निकला था। इसी दौरान वह गोलाबारी का शिकार हो गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। उज्जनगौड़ा ने बताया कि मंगलवार को जब नवीन से उनकी बात हुई थी, तो उसने बंकर में पानी और खाना खत्म होने की बात बताई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, “गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

यह भी पढ़ें- आज ही छोड़ दें कीव’, रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारतीय दूतावास का अपने नागरिकों को अलर्ट

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तरी इलाके, दूसरे शहर खारकीव और चेर्निहाइव में हमले तेज कर दिया हैं और घनी आबादी वाले इलाकों में तोप से गोले बरसा रहे हैं। रूसी हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है। रूसी हमले के बाद पांच दिनों में करीब साढ़े तीन लाख यूक्रेनी शरणार्थियों ने पड़ोसी देश पोलैंड में शरण ली है। पोलैंड के उप गृह मंत्री ने मंगलवार को कहा कि रूसी आक्रमण के बाद से लगभग 350,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं।

इस बीच, भारत ने आज अपने सभी नागरिकों से यूक्रेन की राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने का आग्रह किया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ताजा एडवाइजरी में कहा गया है, छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है। अब तक यूक्रेन से भारत कुल 1922 लोग लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में भारतीय छात्रों की दुर्दशा के लिए वरुण गांधी ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्‍मेदार, “कहा, समय पर सही फैसला नहीं लेने से 15 हजार से ज्‍यादा छात्र युद्धभूमि में फंसे”