यूक्रेन में घुसे रूस के टैंक, राजधानी कीव समेत कई शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला

यूक्रेन में हमला

आरयू वेब टीम। यूक्रेन-रूस में तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे। इसके बाद यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से लगातार धमाके की खबरें हैं। एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही, रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास करीब दो लाख जवानों को तैनात किया है। इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में गुरुवार को धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है। विस्फोट की आवाज क्रेमटोर्स्क और यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहस ओडेस्सा में सुनाई दे रही है।

पुतिन ने कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) हमारी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है। पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘‘शासन’’ जिम्मेदार है। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।’

यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, कुछ ही मिनटों में भारतीयों के डूब गए नौ लाख करोड़ रुपये

इधर, रूस की सैन्य कार्रवई के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री का बयान आया है। उन्होंने कहा कि रूस ने हमारे ऊपर हमला कर दिया है। आगे कहा कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों में हमले किए जा रहे हैं। यह युद्ध को लेकर कदम है। यूक्रेन इससे अपनी रक्षा करेगा और जीतेगा। इसके साथ ही कहा कि दुनिया को आगे आकर पुतिन को रोकना चाहिए। यह समय अब कार्रवाई का है।

यूक्रेन में आपातकाल की घोषणा

इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी. इस बीच, पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा की तथा मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास परिसरों को खाली कर वहां से राजनयिक कर्मियों को निकाल लिया. यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी जो गुरुवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा।

राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की भावुक अपील

इधर, रूस के सैन्य आदेश देने से पहले बॉर्डर पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की टीवी पर लाइव आकर युद्ध को टालने की भावुक अपील की। उन्होंने रूसी लोगों को रूस-यूक्रेन के साझा इतिहास और संस्कृति की भी याद दिलाई। जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को फोन भी किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा उनका देश शांति चाहता है।

यह भी पढ़ें- भारत का फैसला, रूस-यूक्रेन तनाव के बीच एयर बबल सिस्टम बहाल