अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, फेड के निर्णय के बाद 80.45 के लेवल पर पहुंचा

रुपए में गिरावट

आरयू वेब टीम। रुपया अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.28 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 79.98 के स्तर पर क्लोज हुआ था। बुधवार को रुपये ने अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर 80.45 का स्तर छू लिया है।

वहीं दूसरी ओर, डॉलर में पिछले 20 वर्षों में सबसे बड़ा उछाल आया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेतहाशा महंगाई पर नियंत्रण के लिए ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। लगातार तीसरी बार वृदि्ध के बाद बैंक का बेंचमार्क फंड दर बढ़कर तीन प्रतिशत से 3.25 प्रतिशत तक हो गया है।

यह भी पढ़ें- RBI से रसातल में जाते रुपए को बचाने की अपील कर वरुण गांधी ने कहा, रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान

2023 तक ब्याज दरों के 4.6 फीसदी तक जाने का अनुमान है। इसका असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ने की आशंका है। इस फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, यह 30,500 अंक के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर तक गिरा रुपया, पहली बार अमेरिकी डॉलर पहुंचा 78 के पार