सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार को मिली नियमित जमानत

आरयू वेब टीम। पहलवान सुशील कुमार को मंगलवार को दिल्ली कोर्ट से राहत मिल गई है। सुशील जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में संलिप्तता के लिए तिहाड़ जेल में बंद थे। जिसपर सुनवाई कर सुशील कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी है। इससे पहले उन्हें जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए सात दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी।

सुशील के वकील एडवोकेट आर एस मलिक ने कहा कि काफी देरी हो चुकी है। वह पिछले साढ़े तीन साल से जेल में हैं। सभी गवाहों से पूछताछ हो चुकी है। अभी तक उनके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। कोर्ट ने इसे जमानत का एक आधार माना, इसलिए आज उन्हें जमानत दे दी गई। 31 गवाहों से पूछताछ की गई है।

एडवोकेट सुमीत शौकीन ने कहा कि आदेश की अभी घोषणा ही हुई है। इस मामले पर आज बहस हुई और करीब डेढ़-दो घंटे तक बहस चली। कोर्ट ने मामले के सभी तथ्यों की सराहना की है। चूंकि वह लगभग साढ़े तीन साल से हिरासत में है और इतने लंबे मुकदमे के बाद भी केवल 31 गवाहों से पूछताछ की गई है। उन सभी तथ्यों पर हाई कोर्ट ने विचार किया है और नियमित जमानत दी गई है।

मालूम हो कि सागर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके सहयोगियों ने 2021 में चार और पांच मई की मध्यरात्रि को पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों, सोनू और अमित कुमार पर कथित रूप से हमला किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर कुमार और उनके साथियों को एक अन्य व्यक्ति को लाठियों से मारते हुए दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- हत्यारोपित पहलवान सुशील कुमार को बड़ा झटका, रेलवे ने नौकरी से किया सस्पेंड

पुलिस जांच में पता चला कि सागर और उसके दोस्तों को दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों से अपहरण कर स्टेडियम में लाया गया था, जिसके बाद गेट को अंदर से बंद कर दिया गया और सुरक्षा गार्डों को जाने के लिए कहा गया। 1,000 पन्नों की अपनी अंतिम रिपोर्ट में, पुलिस ने कहा, “स्टेडियम में सभी पीड़ितों को घेर लिया गया और सभी आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। सभी पीड़ितों को लगभग 30 से 40 मिनट तक ‘लाठियों’, ‘डंडों’, हॉक स्टिक, बेसबॉल बैट आदि से पीटा गया।” मामले की जांच से पता चला कि कैसे पहलवानों के दोनों खेमों के लोग विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त, कब्जा और रंगदारी के गोरखधंधे में शामिल थे। जांच में यह भी सामने आया कि पहलवानों के दोनों खेमों के लोग गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवानिया से जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें- सागर राणा मर्डर केस: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा सुशील का करीबी जूनियर पहलवान गौरव