आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ है। जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। परिवार वालों ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक्टर का इलाज इलाज शुरू हुआ। पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला लूट का लग रहा है। बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्त और उससे पहले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। मामले में तीन संदिग्धों को हिसारत में लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध लुटेरा सैफ के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी, जिस पर उसकी नींद खुली। बच्चे भी जग गए और शोर मचाने लगे। इसी पर सैफ और बाकी परिवार वालों की नींद खुली। सैफ जब बच्चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्स नैनी से झगड़ रहा था। सैफ ने बीच-बचाव किया, जिससे घबराकर उस अज्ञात ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।
एक सीनियर आइपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है। उनके शरीर के अंंदर से तीन इंच का एक नुकीला धातु मिला है। समझा जा रहा है कि चाकू का हिस्सा है। पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
मामले में नौकरानी की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कि घटना के वक्त की दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है। ऐसे में समझा जा रहा है हमलावर पहले से घर में मौजूद था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह पाइपलाइन या फिर एसी के डक्ट से अंदर दाखिल हुआ हो।
मुंबई पुलिस ने बयान में कहा, ‘ देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा। घर में बच्चों के शोर मचाने के बाद सबकी नींद खुली। वह अज्ञात तब एक्टर की नौकरानी (नैनी) से झगड़ रहा था। जब एक्टर ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए।’सैफ अली खान को कुल छह जगह चाकू से चोट आई हैं।
यह भी पढ़ें- करीना-सैफ अली खान कोलकाता टीम के मालिक के रूप में ISPL में शामिल
वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने इस पूरे मामले में बयान जारी किया है। करीना की टीम ने कहा, ‘घर में लूटपाट की कोशिश हुई थी। सैफ पर इस दौरान हमला हुआ। मीडिया और फैंस से गुजारिश है कि वह धैर्य बनाए रखें। यह पुलिस की जांच का मामला है। हम आगे भी जरूरी जानकारी साझा करते रहेंगे।