आरयू वेब टीम। सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। अब सलमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इसमें उनके लुक के देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। साथ ही इस फोटो पर लाइक और कमेंट के जरिए खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान खान लंबे बालों के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। वैसे भी भाईजान के प्रशंसक उनकी तस्वीर का इंतजार करते हैं और जमकर प्यार बरसाते हैं।
सलमान खान ने आज अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, लेह…लद्दाख। इस पोस्ट सलमान खान लंबे बालों के साथ दिख रहे हैं और उनके बगल में बाइक खड़ी है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि वो वहां अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग को लेकर वहां हैं। हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- अमेजिंग लुक भाईजान! सलमान भाई लेह लद्दाख में हैं। इसके साथ उन्होंने आग वाला इमोजी शेयर किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और पूजा हेगड़े अगले चार दिनों तक लेह और लद्दाख के अलग-अलग लोकेशन पर शूट भाईजान की शूटिंग शुरू करेंगे। वे अगले दो महीनों में मुंबई में फिल्म के कुछ प्रमुख दृश्यों और एक्शन ब्लॉक की शूटिंग करेंगे और अक्टूबर के अंत तक इसे रैप करेंगे। भाईजान में मुख्य भूमिका निभाने वाले वेंकटेश और जगपति बाबू भी मुंबई में कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हत्या की धमकी के बाद सलमान खान को मिला आर्म्स लाइसेंस
एक यूजर ने सलमान खान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, आपको थैंक्यू भाईजान कि आपने अपनी तस्वीर शेयर की। एक और यूजर ने लिखा, लंबे बालों में सलमान खान? एक और यूजर ने लिखा, रॉकी भाई की बाइक ले आये क्या? एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया सलमान भाई। टाइगर थ्री कब लॉन्च कर रहे हो? एक यूजर ने लिखा, ये जो आपने बुलेट खड़ी है शानदार है। वहीं सलमान की कई फीमेल फैंस उन्हें शादी के प्रपोज कर रही हैं।
बता दें कि यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है, जिसमें डीएसपी, हनी सिंह और रवि बसरूर सहित कई संगीतकारों द्वारा संगीत दिया गया है। सभी इस एक्शन से भरपूर एंटरटेनर का बैकग्राउंड स्कोर भी कर रहे हैं। टीम ने हैदराबाद में फिल्म के दो गानों की शूटिंग पहले ही कर ली है, जिसमें सलमान, वेंकटेश, पूजा और राम चरण होंगे।