आरयू वेब टीम। फिल्म ‘जवान’ के बाद दर्शकों को सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। ये टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। टाइगर-3 के पीछे की टीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘टाइगर का मैसेज’ नामक एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज कर दिया है। जिसे देखकर सलमान के फैंस काफी उत्सुक हैं।
इस धमाकेदार वीडियो में, सलमान खान ने अविनाश सिंह राठौड़, जिसे टाइगर के नाम से भी जाना जाता है, डबल रोल में नजर आएंगे, जिन्हें 20 साल की सेवा के बाद अपने देश का गद्दार करार दिया गया है। जो अपने देश और परिवार की खातिर ऊपर लगे दाग को साफ करने और बेटे के नजरों में हीरो बनने के खातिर एक खतरनाक मिशन पर निकलता है।
वीडियो में सलमान को दमदार और गंभीर रूप में दिखाया गया है, जो फैंस को इम्प्रेस कर देता है। टीजर में सलमान ये भी कह रहे हैं , मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा उसका बाप क्या था ‘गद्दार या देश भक्त’ जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं तो फिर जय हिंद। टाइगर- 3 के इस टीजर को टाइगर का मैसेज बताया जा रहा है।
वहीं सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, “जब तक टाइगर मारा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं। “#TigerKaMessage #Tiger3 इस दीवाली पर सिनेमाघरों पर आ रही है, जो कि हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें- सलमान-कैटरीना के एक्शन अवतार ने उड़ाए होश टाइगर का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर जारी
‘ऐसा सलमान ही चाहिए’
एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। रिलीज हुए पिछले पोस्टर के मुताबिक, यशराज फिल्म्स बैनर के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, यह फिल्म जासूसी ब्रह्मांड की अन्य फिल्मों, वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करती है। साथ ही दस नवंबर को ये फिल्म रिलीज हो सकती है। फैंस तुरंत इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में आ गए, और वीडियो पर अपना अपार प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने उत्साहपूर्वक कहा, “सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे! #tiger3 के लिए तैयार हो जाइए। दिवाली का इंतजार नहीं कर सकते,” जबकि एक अन्य ने कहा, ”यही सलमान खान तो चाहिए थे।
जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/0IRwvQTOHV
— Yash Raj Films (@yrf) September 27, 2023