संजय सिंह ने कहा, असली मुद्दों से ध्‍यान हटाने के लिए धार्मिक तनाव फैलाना ही भाजपा का एजेंडा, साजिशों से जनता रहे सावधान

संजय सिंह
बयान जारी करते संजय सिंह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मचे धार्मिक विवाद को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने योगी भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूपी के आप प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से धर्म और त्योहारों के नाम पर समाज में धार्मिक तनाव फैलाकर बेरोजगारी, किसानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे असली मुद्दों को दबाने के लिए धर्म के नाम पर झगड़े का खेल चला रही है। इस साजिश में भाजपा की नफरती सरकार और तथाकथित धर्मगुरु शामिल हैं। इस दौरान जनता को सावधान करते हुए संजय सिंह ने कहा इन साजिशों से सावधान नही हुए तो हिस्से में सिर्फ बर्बादी आएगी।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने कहा, सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की जगह स्कूल बंद करने में लगी योगी सरकार, AAP चलाएगी अभियान

अपने एक बयान में संजय सिंह ने कहा कि आज धर्म समाज का प्रतीक नहीं रह गया, बल्कि झगड़े का हथियार बना दिया गया है। ईद, बकरीद, होली, दिवाली, नवरात्र जैसे हर त्यौहार से पहले तनाव खड़ा कर दिया जाता है। भाजपा और तथाकथित धर्मगुरुओं की साझेदारी में चल रहे इस खेल का मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह करना है। अगर जनता इस साजिश से सावधान नहीं हुई तो हिस्से में सिर्फ बर्बादी ही आएगी।

झगड़ों में न फंसें

वहीं “आई लव मोहम्मद”, “आई लव महादेव” और अब “आई लव आदित्यनाथ” जैसे विवादों का उदाहरण देते हुए आप नेता ने कहा कि कल को “आई लव मोदी” भी शुरू हो जाएगा। सवाल यह है कि “आई लव मोहम्मद बोलिए, आई लव महादेव या आई लव जीसस, लेकिन इनके नाम पर झगड़े क्यों खड़े किए जाते हैं?”

इस दौरान संजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी में बदलाव और सुधार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और किसानी जैसे असली मुद्दों से आएगा, तो इन झगड़ों में न फंसें। समय आ गया है कि इन विवादों को रोककर अपनी आवाज उठाएं और सरकार को जवाबदेह बनाइए।

भाजपा खड़ा करती है धार्मिक विवाद

यूपी प्रभारी ने आगे कहा कि नौजवान पेपर लीक और रोजगार संकट के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, किसान बदहाली झेल रहे हैं और लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग उठाने वाले आंदोलनकारियों को दबाने के लिए प्रख्यात समाजसेवी सोनम वांगचुक को एनएसए जैसे कठोर कानून में कैद कर दिया गया, लेकिन इन सब मुद्दों पर चुप्पी साधकर भाजपा नए-नए धार्मिक विवाद खड़े करती है। जबकि गोदी मीडिया भी अपने ‘बौद्धिक आतंकवाद’ से नफरत का जहर घोलने में लगा है ताकि जनता के असली सवाल दबे रह जाएं।

युवाओं को गोबर लायक समझते हैं प्रधानमंत्री

भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए आप सांसद ने कहा कि भाजपा को न अस्पताल बनाने से मतलब है, न शिक्षा देने से, न रोजगार पैदा करने से और न व्यापार बढ़ाने से। मोदी सरकार का असली एजेंडा है जनता को चौपट करना और असली मुद्दों से ध्यान भटकाना। प्रधानमंत्री स्वयं उत्तर प्रदेश के नौजवानों का मजाक उड़ाते हुए कह चुके हैं कि उन्हें गोबर से रोजगार मिलेगा यानी देश का प्रधानमंत्री युवाओं को गोबर लायक समझता है। उन्होंने कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पर जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, वह भाजपा सरकार की गहरी साजिश का हिस्सा है। यही नहीं, गोदी मीडिया भी जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के बजाय नफ़रत फैलाने और झूठ परोसने में ही लगा है। यही मीडिया भोले-भाले लोगों के दिमाग में नफ़रत के बीज बोता है।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह श्रीनगर में हाउस अरेस्ट, फारूख अब्दुल्ला को मिलने से रोका