संजय सिंह का आरोप, भ्रष्‍टाचार में डूबी है संवेदनहीन योगी सरकार, SIT गठन पर भी उठाएं सवाल

भड़की आप
संजय सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुरादनगर की घटना के पीड़ितों से मिलकर लौटे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने योगी सरकार पर संवेदनहीनता व भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार छुपाने के लिए एसआइटी को अपना सुरक्षा कवच बना लिया है।

आज प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए आप सांसद ने कहा कि मुरादनगर की घटना में जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है वो अति पीड़ा में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया श्मशान घाट पर लेंटर निर्माण में जिस तरह की सरिया का इस्तेमाल किया गया उसे हाथ से मोड़ा जा सकता है। स्थानीय चेयरमैन के खिलाफ ऐसे भ्रष्टाचार की कई बार शिकायत की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहां सामने आई बातों से साफ होता है कि यह घटना कोई हादसा नहीं, बल्कि योगी सरकार में श्मशान में दलाली के चलते हुई हत्या का मामला है। उन्होंने दवा करते हुए कहा कि मुरादनगर की तरह प्रदेश की हर नगर पालिका में भ्रष्टाचार हुआ है।

एसआइटी की जांच के लिए भी एसआइटी गठित

आप नेता ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी किसी ऐसे मामले पर मीडिया या विपक्ष दबाव बनाता है, तो सरकार दिखावे के लिए एसआइटी जांच शुरू करा देती है। दरअसल, योगी सरकार ने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एसआइटी को अपना सुरक्षा कवच बना लिया है। उन्होंने प्रदेश में हुई विभिन्न घटनाओं की जांच के लिए गठित की गई एसआइटी पर तंज कसते हुए कहा कि इन जांचों में क्या नतीजे निकले, इसकी जांच के लिए भी सरकार को एक एसआइटी गठित कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- यूपी में भ्रष्‍टाचार ने ली 23 की जान, दर्जनों घायल, अंतिम संस्‍कार में शामिल होने पहुंचे लोगों पर गिरी छत

ऐसी सरकार से कैसे की जा सकती है इंसाफ की उम्‍मीद

इस दौरान आप नेता ने बदायूं कांड पीड़ितों से मिलने जा रहे आइएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह को रास्ते में रोके जाने को लेकर भी योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए सरकार को संवेदनहीन बताया है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसी संवेदनहीन सरकार से इंसाफ की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

अभिनेत्री समेत दर्जनों ने ली आप की सदयस्ता

वहीं आप के राज्‍यसभा सांसद ने आज भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्‍ट्रेस पायस पंडित को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मिर्जापुर से ताल्लुक रखने वाली पायस का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मिर्जापुर की जो भी तस्वीर देश और विदेश में दिखाई जाती है उस को बदलने में पायस पंडित एक अहम भूमिका निभाएंगी।

संवेदनहीन योगी सरकार
एक्ट्रेस पायस का पार्टी में स्वागत करते संजय सिंह।

राजनीति में भले ही नई, लेकिन जानती हूं सही गलत का अंतर: पायस

इस मौके पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए पायस पंडित ने कहा कि भले ही वो राजनीति में नई हो, लेकिन सही गलत का अंतर जानती है। इसीलिए वह एक सही पार्टी के साथ जुड़ कर देश और समाज की सेवा करेंगी। एक्‍ट्रेस पायस की बात करें तो वर्ष 2012 तक पत्रकारिता जगत से जुड़ी रही और सिने जगत में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

इन्‍होंने ग्रहण की पार्टी की सदस्‍यता

इसी मौके पर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री बीएन खरे, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उमापति सिंह, सीतापुर के आशुतोष अवस्थी, अरविंद निगम, लखनऊ के लतीफे, शिल्पी श्रीवास्तव, मीरा खरे, विजय श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, एडवोकेट अनुज श्रीवास्तव, सुमित मिश्र, मुकेश राजपूत, बाराबंकी के सियाराम वर्मा सपना सिंह, राममिलन, सीता वर्मा, राम जी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।