आरयू वेब टीम। आगामी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी सरकार ने किस उद्देश्य से यह सत्र बुलाने का फैसला किया है। इस पर कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इस बीच सूचना आ रही है कि संसद के कर्मियों के लिए नया ड्रेस कोड तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए खास प्रकार की वर्दी डिजाइन किया गया है।
भारतीयता” का स्पर्श
मामले से परिचित लोकसभा के अधिकारियों ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के अंदर और बाहर के कर्मचारी अगले सप्ताह नए संसद भवन में जाते समय नई वर्दी पहनेंगे। नई वर्दी में “भारतीयता” का स्पर्श होगा। इस तरह का होगा नया ड्रेस कोड अधिकारी के मुताबिक, नई वर्दी में दोनों सदनों के मार्शलों के सिर पर मणिपुरी टोपी देखने को मिलेगी, जबकि टेबल ऑफिस, नोटिस कार्यालय और संसदीय रिपोर्टिंग अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों के लिए कमल की आकृति वाली शर्ट तैयार की गई है। अधिकारी ने कहा कि सभी महिला अधिकारियों को नए डिजाइन वाली साड़ियां दी जाएंगी।
सचिवालय की सभी पांच प्रमुख शाखा
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संसद सचिवालय की सभी पांच प्रमुख शाखाओं- रिपोर्टिंग, टेबल कार्यालय, नोटिस कार्यालय, विधायी शाखा और सुरक्षा विभाग के अधिकारी, जिसमें मार्शल भी शामिल हैं, इस सत्र में नई वर्दी पहनेंगे। उन्होंने बताया, “ये शाखाएं सांसदों और अन्य आगंतुकों से जुड़े मामले देखते हैं। कई मायनों में वे संसद सचिवालय का चेहरा होते हैं और उनकी वर्दी भारतीय संसद की गरिमा और शोभा बढ़ाती हैं।”
पगड़ी की जगह मणिपुरी टोपी
मार्शल अध्यक्ष के आसन के पास खड़े रहते हैं और रोजाना के कार्य में पीठासीन अधिकारियों की सहायता करते हैं। नई ड्रेस कोड के मुताबिक, मार्शल अब सफारी सूट की बजाय क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा पहनेंगे और उनके सिर पर पगड़ी की जगह मणिपुरी टोपी भी होंगे।पांचों विभागों के अधिकारी भी अपना हल्का नीला सफारी सूट छोड़ देंगे और उसकी जगह कमल की आकृति वाली स्पोर्ट बटन-डाउन शर्ट पहनेंगे। इसके अलावा वे क्रीम रंग की जैकेट और हल्के सफेद पैंट पहनेंगे। यह मौजूदा नीले, फॉन और चारकोल रंगों की सफारी सूट की हटकर विभागों के अनुसार एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा सहयोगी NPF सांसद का बड़ा आरोप, मणिपुर मुद्दे पर हमें संसद में नहीं दिया बोलने, हमारे हाथ बंधे
वर्दी पर कमल की छाप
वर्दी पर कमल की छाप के साथ नए संसद भवन में राज्यसभा के कालीनों को भी कमल की आकृति से सजाया गया है। जिसको लेकर विपक्ष आपत्ती जता सकता है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है, लेकिन यह प्रस्ताव राजनीतिक विवाद को जन्म दे सकता है क्योंकि यह केंद्र का सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव चिन्ह भी है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी 18 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआइएफटी) से नए यूनिफॉर्म के लिए डिजाइन का प्रस्ताव सुझाने को कहा गया था। एक अधिकारी ने कहा, “एक विशेषज्ञ समिति ने उन प्रस्तावों में से नई वर्दी को अंतिम रूप दिया है।”