आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को एक और लिस्ट जारी की। जहां सपा ने संसदीय सीट नंबर- 80 रॉबर्ट्सगंज के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि मिर्जापुर से उम्मीदवार को बदल दिया है।
सपा ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही सपा ने मिर्जापुर से अपने उम्मीदवार राजेन्द्र एस बिन्द का टिकट काटकर बीजेपी के निर्वतमान सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी घोषित किया है। भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी का दामन छोड़ दिया था।
ऐसे में अखिलेश यादव ने रमेश बिंद पर विश्वास जताते हुए उन्हें मिर्जापुर से चुनावी मैदान में उतारा है। सपा के रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा।
यह भी पढ़ें- BJP सांसद रमेशचंद बिंद ने दिए सपा ज्वाइन करने के संकेत
बता दें कि सोमवार को चौथे चरण में दस राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीट पर मतदान होंगे, जिनमें शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, खीरी, धौरहरा, मिश्रिख, उन्नाव, बहराइच, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर और अकबरपुर हैं।