लाइसेंसी रिवाल्वर से सपा नेता ने खुद को उड़ाया, दो साल से थे परेशान, मौत से पहले मैसेज में कही ये बात

खुद को मारी गोली

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वजीरगंज इलाके में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुजीबुर रहमान उर्फ बबलू (50) ने शुक्रवार सुबह लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी। वह दो साल से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। सपा नेता के निधन की खबर से सपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई।

इस संबंध में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मौलवीगंज गंगा प्रसाद रोड स्थित रुतबा मंजिल में बबलू ने शुक्रवार की सुबह घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन परिजन भागकर कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिले, उनकी मौत हो चुकी थी। पास में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी मौजूद थी। मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने छानबीन कर रिवाल्वर जब्त कर लिया।

पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि लीवर कैंसर के चलते बबलू काफी समय से परेशान थे। कुछ दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। शुक्रवार को परिजन उनको केजीएमयू दिखाने लेकर जाने वाले थे। बबलू की आत्महत्या की खबर मिलते ही पार्टी के नेता और इलाके के लोग उनके घर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- जानकीपुरम में रिटायर्ड DSP ने घर में खुद को गोली मार दी जान, पत्‍नी-बेटे की मौत व बीमारी से चल रहे थे परेशान

डीसीपी ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले बबलू ने सुबह 10.30 बजे परिवार के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भी किया था। मैसेज में उन्होंने सबकी मोहब्बत का शुक्रिया अदा करते हुए दुआ में याद रखने की बात लिखी थी। बबलू सात भाइयों में छठे नंबर पर थे। बबलू की मौत से परिवार में मातम मच गया।

यह भी पढ़ें- दारोगा ने लाइसेंसी असलहे से खुद को मारी गोली, मौत