आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा में सपा सांसद रामजीलाल के घर पर करणी सेना के हमले और हिंसा के खिलाफ गुरुवार को सपाईयों ने विधायक पल्लवी पटेल के साथ लखनऊ में प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। जिसपर पुलिस ने पल्लवी पटेल सहित अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर जबरन ईको गार्डन पहुंचाया।
प्रदर्शन कर रहीं पल्लवी पटेल ने कहा कि किसी बयान का विरोध हिंसा या हमला कतई नहीं हो सकता है। सहमति और असहमति के बीच दलित सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला बोला गया। उनके घर पर की गई हिंसा और तोड़फोड़ लोकतंत्र को शर्मसार करती है।
विधायक ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। साथ ही कहा कि इतिहासकारों ने एक ही विषय को अलग-अलग तरीके से लिखा है, लेकिन इस पर सहमति और असहमति के आधार पर दलित सांसद के घर पर हमला बोलना गलत और घोर आपराधिक कृत्य है। उन्होंने दोषियों पर रासुका लगाने और करणी सेना को प्रतिबंधित करने की मांग की।
दरअसल, बुधवार को सपा वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने तोड़फोड़ की थी। उसी को लेकर लखनऊ के अटल चौक पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। करीब 200 से ज्यादा सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर दलितों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनको ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- अपना दल कमेरावादी ने प्रदर्शन कर उठाई सोनेलाल पटेल के मौत की CBI जांच व कृष्णा पटेल को सुरक्षा देने की मांग
इससे पहले अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष व विधायक पल्लवी पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन स्थल पहुंच गईं। वहीं उन्होंने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर मल्यार्पण किया। इसके बाद वह अटल चौक तक पैदल मार्च निकालने वाली थी, लेकिन पुलिस ने रोक दिया।