आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जाएंगे। कपिल सिब्बल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बुधवार को लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन के बाद कपिल ने कहा कि 16 मई को ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अब मैं कांग्रेस का नेता नहीं हूं। मैं पिछली बार भी यूपी से राज्यसभा गया था। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा बना रहे हैं। विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सिब्बल ने कहा मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है। मैं अखिलेश यादव का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं आजम ख़ान के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं।
सपा को कपिल सिब्बल जैसे नेताओं की जरूरत: अखिलेश
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को कपिल सिब्बल जैसे नेताओं की जरूरत है। कपिल सिब्बल अपनी बात अच्छे से रखते हैं। कपिल सिब्बल एक सफल वकील हैं। इससे पहले, आज कपिल सिब्बल ने सपा कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। यहां से अखिलेश यादव के साथ नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान राम गोपाल यादव व सपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- जुलाई तक किसी पर नहीं लगेगा राजद्रोह का केस, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दी मोहलत
इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने आज अपने राज्यसभा के उम्मीदवार फाइनल किए। सपा ने कपिल सिब्बल को समर्थन दिया, जबकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी राज्यसभा जाएंगी। इसके अलावा जावेद अली खान को भी पार्टी राज्यसभा भेज रही। वह पहले भी सपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।
गौरतलब है कि अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है।