आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने यूपी के राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शुक्रवार को कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए पहली जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। यानी अब महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत करने का फैसला लिया है।” आगे कहा कि ”यूपी सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है। इसी तरह का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।”
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास, 18 नगर पंचायत व 20 नगर पालिकाएं बढ़ीं
सरकारी कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर में बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है। केंद्र सरकार ने एक जनवरी, 2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इससे पहले पहले अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का फैसला किया था।