आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में 18 फरवरी को शुरू होने वाले विधान मंडल के बजट सत्र से पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र के व्यवस्थित संचालन के लिए सभी दलों के नेताओं से सहयोग मांगा है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सत्र के दौरान कोविड-19 की जांच और बचाव उपाय के पालन पर जोर दिया।
विधान मंडल के बजट सत्र को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए मुख्यमंत्री के सभी दलीय नेताओं से सहयोग मांगने पर विपक्ष ने सहयोग का आश्वासन देते हुए अल्पकालिक सदन चलाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा भी। नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने बजट पर नियमानुसार विस्तृत चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आड़ लेकर सरकार जनता के ज्वलंत मुद्दों से मुंह चुरा रही।
यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरूआत कर CM योगी ने कही ये बातें
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल व जिज्ञासा का उत्तर देने को तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने कोविड जांच व बचाव उपाय के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी कर्मियों की कोरोना जांच करा दी गई है। विधायकों की कोरोना जांच जारी है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। मीडियाकर्मियों के लिए इस बार भी तिलक हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है। सदस्यों को विधान भवन में आने-जाने के लिए निर्बाध व सुविधाजनक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बजट सत्र का आगाज 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से होगा। वह गुरुवार को विधानसभा मंडप में दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष अपना अभिभाषण देंगी। कोरोना संकट के कारण सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूर-दूर बैठेंगे।