BSP के पूर्व विधायकों ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

भाजपा की सदस्यता
बसपा के पूर्व विधायक हुए भाजपा में शामिल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा के पूर्व विधायकों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। गुरुवार को बसपा सरकार में मंत्री रहे लम्भुआ (सुल्तानपुर) से बसपा के पूर्व विधायक विनोद सिंह तथा बसपा से अजगरा के पूर्व विधायक व मछलीशहर से लोकसभा प्रत्याशी रहे टी. राम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने इनको भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सदस्‍यता दिलाई।

साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो का अभिनंदन करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद से प्रेरित होकर तथा दलित, वंचित, शोषित वर्ग की सेवा करने और उनके सामाजिक, आर्थिक उत्थान के कार्यो में सहभागिता करने के उद्देश्य से आने वालो का भाजपा में अभिनंदन है। भाजप गरीबों के संपूर्ण विकास के लिए प्रयत्‍नशील है। गरीबों की सेवा के संकल्प के साथ सुशासन के मार्ग पर हम आगे बढ़ रहे है।

यह भी पढ़ें- मंडल अध्‍यक्षों से बोले स्‍वतंत्र देव, आपके दम पर BJP जीतेगी 2022 का विधानसभा चुनाव, कार्यकताओं को भी दिए नेता बनने के मंत्र

इस दौरान भाजपा सरकारों की योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार गरीब को पक्का मकान, गैस का कनेक्शन, शौचालय, बिजली, आयुष्मान योजना से इलाज की गांरटी के साथ बच्चों की शिक्षा, बच्चों के लिए अच्छी ड्रेस, कापी, किताबे, और हर गरीब तक सस्ता राशन पहुंचाकर गरीबों के चेहरें पर मुस्कुराहट लाने काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले स्‍वतंत्र देव, पीएम मोदी व सीएम योगी के लिए जनता ही उनका परिवार

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक व गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत को स्वतंत्र देव ने बताया मोदी-योगी सरकार के सुशासन की विजय