स्कूलों से नाम काटने व ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे बच्चों ने शिक्षा विभाग पर किया प्रदर्शन, फ्री इंटरनेट की मांग भी उठी

प्रदर्शन करते मासूम
प्रदर्शन करते मासूम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण ने यूं तो पूरी दुनिया को प्रभावित किया हैं, लेकिन सबसे अधिक इससे प्रभावित बच्चों की पढ़ाई हुई है। वहीं स्कूलों में फीस न जमा हो पाने के कारण बच्चों के नाम काटे जा रहे हैं। जिसे लेकर मंगलवार को बच्चों के साथ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) एवं अन्य संगठनों ने शिक्षा विभाग पर प्रदर्शन कर प्राइवेट स्कूल में फीस नहीं देने पर बच्चों का नाम काटे जाने का विरोध किया गया।

यह भी पढ़ें- स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर हाई कोर्ट सख्त, यूपी सरकार समेत सभी बोर्ड को नोटिस जारी कर पांच दिन में मांगा जवाब

इसके साथ ही बच्चों को वजीफा न मिलना और स्मार्ट फोन, इंटरनेट नहीं होने की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होने का मुद्दा भी उठाया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में मासूम शामिल हुए। प्रदर्शन के साथ ही एडवा की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा निदेशक को भी दिया गया।

यह भी पढ़ें- अब यूपी में प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, RTI के तहत जानकारी देने के लिए होंगे बाध्‍य

एडवा की मधु गर्ग ने कहा कि हमने 111 बच्चों पर सर्वे किया है। जिनका नाम फीस नहीं देने की वजह से काट दिया गया है। इसके अलावा ऐसे बच्चे बड़ी संख्या में है जो ऑनलाइन पढ़ाई कर पाने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि उनके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट की सुविधा नहीं है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि डिजीटल शिक्षा अगर हो तो बच्चों को मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पताल-क्लिनिक में इलाज व फीस में मानकों के पालन की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस