31 दिसंबर से 14 जनवरी तक यूपी के स्‍कूलों में रहेगा विंटर वेकेशन

विंटर वेकेशन
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जल्दी ही स्‍कूलों में सर्दी की छुट्टियां होंगी। जिसकी घोषणा कर दी गई है। डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस संबंध में जानकारी दी है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से छुट्टियां कर दी जाएंगी।

दरअसल 30 दिसंबर को स्कूल खुलेगा और उसके अगले दिन यानी 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी यहां के परिषदीय स्कूल के बच्चों को करीब 15 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके बाद फिर से स्कूल खुल जाएंगे। वहीं स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करने के साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने ये भी कहा है कि सभी स्कूल बच्चों को होमवर्क दें, ताकि वे छुट्टियों में न केवल इंगेज रह सकें, बल्कि थोड़ी-बहुत पढ़ाई भी कर सकें।

यह भी पढ़ें- 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, CBSE ने जारी की हाई स्कूल-इंटर की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी हुए शैक्षिक कैलेंडर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित करने की बात कही गई थी। इसी को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद सभी 75 जिलों में करीब पांच लाख से अधिक विद्यालयों का संचालन करता है। इन विद्यालयों में करीब दो करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई के घंटे होंगे कम, रविवार के साथ दो शनिवार भी रहेगी छुट्टी